रायबरेली: एचडीएफसी बैंक के तीन मैनेजरों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-कोर्ट के आदेश पर एचडीएफसी बैंक के तीन मैनेजरों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। बैंक मैनेजरों पर यह कार्रवाई बैंक से ऋण लेने वाले कर्जदार की शिकायत पर की गई है। पैगंबरपुर पश्चिमी, कस्बा निवासी हरिप्रसाद पुत्र गया प्रसाद ने न्यायालय में केस दायर किया था।
उन्होंने बताया कि नगर के परशदेपुर रोड स्थित एचडीएफसी बैंक से 2018 में अखिलेश एंटरप्राइजेज नाम से दुकान खोलने के लिए 12 लाख का ऋण लिया था। पीड़ित का आरोप है कि उन्हें बिना जानकारी दिए तत्कालीन बैंक मैनेजर ने 2022 में ऋण को 20 लाख रुपये कर दिया। ऋण संबंधी दस्तावेज पर हस्ताक्षर भी नहीं कराए गए थे।
कुछ समय बाद बैंक मैनेजर ने दो बार में 20 लाख रुपये हरिप्रसाद के ऋण संबंधी दस्तावेज में जोड़ दिए थे। मामले की जानकारी होने पर बैंक मैनेजर की धोखाधड़ी के खिलाफ पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस पर न्यायालय की शरण ली। कोर्ट ने धोखाधड़ी में केस दर्ज करने का आदेश जारी किया।
कोतवाली प्रभारी राघवन कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर एचडीएफसी बैंक के वर्तमान बैंक मैनेजर अखिलेश शुक्ला व दो पूर्व मैनेजर प्रवीन कुमार मिश्रा व हरजीत सिंह के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

