रायबरेली-कार्तिक पूर्णिमा मेले में गोकना घाट जाने वाले मार्ग को सही करने के लिए डीएम को दिया ज्ञापन,,,

रायबरेली-कार्तिक पूर्णिमा मेले में  गोकना घाट जाने वाले मार्ग को सही करने के लिए डीएम को दिया ज्ञापन,,,

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर गोकना घाट पर श्रद्धालुओं के गंगा स्नान और यहां लगने वाले में लोगों के लिए आवागमन आदि की व्यवस्था कराने की मांग जिलाधकारी से की गई। जिला गंगा समिति के सक्रिय सदस्य एवं मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति के सचिव ने इस बाबत 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा है और जिलाधकारी को जलशक्ति मंत्रालय द्वारा जारी पुस्तिका भेंट की। सचिव जितेन्द्र द्विवेदी ने ज्ञापन में बताया गया कि ऐतिहासिक गोकना घाट पर रायबरेली जनपद के अलावा सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़ जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचते हैं। लेकिन  गोकना घाट को जोड़ने वाले सूची-खरौली मार्ग व ऊंचाहार-खरौली मार्ग खस्ताहालत में है। जिससे आवागमन में दिक्कतें आती हैं। इसे दुरुस्त कराया जाय। गोकर द्वारा से गोकना घाट तक गिट्टी की सड़क को मेला से पूर्व दामिनीकरण कराया जाए, विद्युत विभाग द्वारा लगे पल में तार लगाकर स्ट्रीट लाइट सहित घाट पर खोताखोर व नाव नाविक की तैनाती के अलावा घाट व मेला परिसर में प्रकाश व पेयजल व्यवस्था की जाय। 4,5 से 6नवंबर तक चलने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला पार्किंग व्यवस्था चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था भी कराई जाय। जिससे लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। प्रतिनिधि मंडल को डीएम ने आश्वस्त किया कि मेला के पूर्व सभी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।