रायबरेली में टेंट हटाते समय एचटी लाइन में छुआ पाइप, मूर्ति विसर्जन के बाद हुई घटना में दाे झुलसे

रायबरेली में टेंट हटाते समय एचटी लाइन में छुआ पाइप, मूर्ति विसर्जन के बाद हुई घटना में दाे झुलसे

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-मूर्ति विसर्जन के बाद टेंट हटाते समय लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रही बिजली की एचटी लाइन में छू गया। हादसे में दो व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए। आनन फानन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाएगा, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

रघुनाथगंज मजरे खजूर गांव में नवरात्र में माता की मूर्ति स्थापित की गई थी, जहां गांव का ही टेंट लगा हुआ था। गुरुवार को माता की मूर्ति विसर्जन के बाद ग्रामीणों के सहयोग से टेंट का सामान हटाया जा रहा था, जिसमें गांव के ही रहने वाले अमन गुप्ता व राहुल भी सहयोग कर रहे थे।

इस दौरान लोहे का पाइप ऊपर से गई 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन से छू गया, जिसके चलते अमन व राहुल करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। यह देख अफरा तफरी मच गई।

आननफानन परिवारजन व ग्रामीण दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने के चलते दोनों को गंभीर दशा में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।