रायबरेली - नशे की हालत में घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े युवक को राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल

रायबरेली - नशे की हालत में घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े युवक को राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां , रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे के निकट बांदा बहराइच राजमार्ग पर छोटी नहरिया अर्थात नहरकोठी के पास सड़क किनारे नशे की हालत में घायल पड़े एक अज्ञात युवक को उधर से गुजर रहे राहगीरों के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा उक्त युवक का उपचार किया ही जा रहा था कि, तभी वह अस्पताल के कर्मचारियों को चकमा देकर मौके से नौ दो ग्यारह हो गया और नशे की हालत मे धुत उक्त घायल अज्ञात युवक अपना मोबाइल फोन भी अस्पताल में भूल गया। जिसके पश्चात अस्पताल प्रशासन के द्वारा स्थानीय पुलिस को उक्त घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस में उक्त युवक के मोबाइल को कब्जे में लेकर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।