रायबरेली-शिक्षकों ने सीखीं भाषा व गणित शिक्षण की बारीकियाँ

रायबरेली-शिक्षकों ने सीखीं भाषा व गणित शिक्षण की बारीकियाँ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

डलमऊ-रायबरेली - तहसील क्षेत्र के विकास क्षेत्र दीनशाह गौरा के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर एफएलएन व एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों पर आधारित पाँच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का प्रथम चक्र पूर्ण हुआ । शिक्षकों को भाषा व गणित की साप्ताहिक शिक्षण योजना , कक्षा 3 में पढ़ाई जाने वाली नवीन पुस्तक वीणा ,संतूर व गणित मेला का परिचय , कक्षा 4 व 5 में उपचारात्मक शिक्षण योजना , पाठ्य पुस्तक व कार्य पुस्तिका समेत तमाम बारीकियों से रूबरू कराया गया ।  खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम चक्र में सौ शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है । प्रशिक्षण में सीखी गयी रणनीतियों का अनुप्रयोग सभी शिक्षक कक्षा शिक्षण में करेंगे । प्रशिक्षण में धर्मेंद्र शर्मा , पूजा कुमारी , एआरपी सौरभ सिंह , उमेश वर्मा व सर्वेश पाण्डेय सन्दर्भदाता के रूप में मौजूद रहे ।