रायबरेली-विक्षिप्त की पीटकर हत्या के बाद अब तीन गांवों के पुलिस दर्जनों लोगों को लिया हिरासत में,,,,,

रायबरेली-विक्षिप्त की पीटकर हत्या के बाद अब तीन गांवों के पुलिस दर्जनों लोगों को लिया हिरासत में,,,,,

-:विज्ञापन:-




    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र के ईश्वरदासपुर रेलवे हाल्ट के पास विक्षिप्त की पीटकर हत्या के मामले में अब तीन गांवों के लोग खौफ के साए में जी रहे हैं । पुलिस ने गांव के करीब 15 लोगों को उठाया है , जिसमें केवल 6 लोगों को हिरासत में लिए जाने की बात पुलिस स्वीकार कर रही है‌
    ज्ञात हो कि फतेहपुर जनपद निवासी विक्षिप्त युवक हरिओम को चोर समझकर ग्रामीणों ने बुरी तरह पीटा था । जिससे उसकी मौत हो गई । उसका अर्धनग्न शव ईश्वरदासपुर रेलवे हाल्ट के पास नहर की पटरी पर मिला था । इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा कर्ज करके क्षेत्र के गांव ईश्वरदासपुर , बाहरपुर और डांडेपर से लोगों को गिरफ्तार कर रही है । पुलिस ने कुल 6 लोगों को गिरफ्तार करने की बात स्वीकार की है जबकि गांवों से करीब 15 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पकड़े गए लोगों से पुलिस की सौदेबाजी चल रही है‌।तीनों गांवों में  पुलिस अब वसूली में जुट गई है। जिससे गांव के लोग पुलिस की दहशत में है । हालात ये है कि गांव के लोग पुलिस के भय से घर छोड़कर भाग गए है । उधर पिटाई के वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस लिस्ट बना रही है। जबकि भीड़ में बहुत लोग केवल तमाशबीन थे । मारपीट करने वाले लोगों की संख्या पांच या छह बताई जा रही है। किंतु पुलिस के निशाने पर तमाशबीन है ।