रायबरेली-एनएचएआई ने तोड़ डाला तहसील में बना सासंद निधि का सुलभ शौचालय

रायबरेली-एनएचएआई ने तोड़ डाला तहसील में बना सासंद निधि का सुलभ शौचालय

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी

- अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

ऊंचाहार-रायबरेली-तहसील गेट के सांसद निधि से बना सार्वजनिक शौचालय को एनएचएआई ने रोड चौड़ीकरण में तोड़ दिया । अब उसके स्थान पर तहसील परिसर में जो शौचालय बनाया जा रहा है , वो बहुत छोटा है । इस मामले में तहसील के अधिवक्ताओं ने समाधान दिवस में ज्ञापन सौंपा है। 
    ज्ञात हो कि सन 2017 में सांसद निधि से तहसील के सामने लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के किनारे 19 लाख रुपए की लागत से सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया था । करीब एक साल पहले राजमार्ग के चौड़ीकरण में एनएचएआई ने इस शौचालय को तोड़ दिया इसके बाद अधिकारियों के काफी दबाव के परिणाम स्वरूप अब तहसील परिसर में नया सुलभ शौचालय बनाया जा रहा है । तहसील बार एसोसिएशन का कहना है कि जो सुलभ शौचालय बनवाया जा रहा है वह काफी छोटा है जबकि पूर्व में बनाया गया सुलभ शौचालय बड़ा था और उसमें एक कर्मचारी हमेशा तैनात रहता था जिसमें न सिर्फ अधिवक्ता गणपत आम जनमानस भी इसका उपयोग करते थे शनिवार को समाधान दिवस में अधिवक्ताओं ने एक ज्ञापन सौंप कर सांसद निधि से बने शौचालय के अनुरूप नए शौचालय निर्माण कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर प्रमुख रूप से राकेश उपाध्याय, दिनेश चंद्र त्रिपाठी, रज्जन  मिश्रा, धर्मेश पाठक, शिव गोपाल सिंह सी के  शुक्ला आदि अधिवक्ता लोग मौजूद थे।