रायबरेली में झोलाछाप ने युवक को लगाया इंजेक्शन, मौत,सीएचसी में लिखा गया था इंजेक्शन

रायबरेली में झोलाछाप ने युवक को लगाया इंजेक्शन, मौत,सीएचसी में लिखा गया था इंजेक्शन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-नरहरपुर गांव में बुखार से बीमार युवक ने इंजेक्शन लगने के बाद दम तोड़ दिया। मरीज की मौत होते ही झोलाछाप भाग निकला। इंजेक्शन को सीएचसी के चिकित्सक ने लिखा था। युवक गांव के झोलाछाप के पास उसे लगवाने गया था।

पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की है। मृत युवक की पत्नी ने थाने में लिखित शिकायत की है।

डलमऊ क्षेत्र के नरहरपुर ग्राम निवासी दिनेश उर्फ बबलू (35) पुत्र छंगालाल को बुखार आ रहा था। उसका इलाज सीएचसी में हो रहा था। सीएचसी के चिकित्सक ने एक इंजेक्शन लिखा था और गांव में लगवाने की सलाह दी थी। गत शुक्रवार को युवक इंजेक्शन लगवाने के लिए गांव के ही झोलाछाप के पास गया। आरोप है कि झोलाछाप के इंजेक्शन लगाते ही युवक की हालत बिगड़ गई। कुछ ही देर बाद युवक की मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत युवक की पत्नी राधा पाल ने आरोप लगाया कि उसके पति को बुखार था। डलमऊ सीएचसी से इलाज कराकर लौटे थे। शाम को इंजेक्शन लगवाने के लिए गए थे। इंजेक्शन लगते ही हालत खराब हो गई। कुछ देर बाद पति की मौत हो गई।

कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि मृत युवक की पत्नी राधापाल ने शिकायत की है। मामले की जांच शुरू करा दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। झोलाछाप की तलाश की जा रही है।