रायबरेली:ऊंचाहार मेंआबकारी विभाग ने शराब ठेकों का किया औचक निरीक्षण, स्टॉक और रजिस्टर खंगाले

रायबरेली:ऊंचाहार मेंआबकारी विभाग ने शराब ठेकों का किया औचक निरीक्षण, स्टॉक और रजिस्टर खंगाले
रायबरेली:ऊंचाहार मेंआबकारी विभाग ने शराब ठेकों का किया औचक निरीक्षण, स्टॉक और रजिस्टर खंगाले

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 


 ऊंचाहार/रायबरेली-  रायबरेली में अवैध शराब की बिक्री और ओवररेटिंग पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में ऊंचाहार क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक खगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में विभागीय टीम ने शराब की दुकानों का सघन औचक निरीक्षण किया।
इस अभियान के दौरान टीम ने ऊंचाहार कस्बे के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी छापेमारी की। टीम ने मुख्य रूप से ऊंचाहार देहात, अरखा, सवैया राजे, खरौली, कंदरावाँ, कोटरा बहादुर गंज और अकोढ़िया, जमुनापुर, बाबूगंज, समेत सभी देसी, अंग्रेजी और बीयर की दुकानों की जांच की।
निरीक्षण टीम में आबकारी निरीक्षक खगेन्द्र सिंह के साथ आरक्षी अरविंद, अमरेन्द्र और महिला आरक्षी सविता सिंह मौजूद रहीं। अधिकारियों ने दुकानों पर पहुंचकर स्टॉक रजिस्टर का भौतिक सत्यापन किया और उपलब्ध शराब के ब्रांड्स की वैधता जांची। टीम ने बोतलों पर लगे बारकोड को स्कैन कर यह सुनिश्चित किया कि शराब में किसी प्रकार की मिलावट न हो।
निरीक्षण के दौरान दुकानदारों और सेल्समैनों को सख्त हिदायत दी गई कि वे निर्धारित समय और मूल्य पर ही शराब की बिक्री करें। साथ ही, दुकानों के आसपास साफ-सफाई रखने और भीड़ न जमा होने देने के निर्देश भी दिए गए। विभाग की इस अचानक हुई कार्रवाई से क्षेत्र के शराब विक्रेताओं में हड़कंप का माहौल रहा।