रायबरेली-नवनियुक्त प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति का सिंहद्वार पर हुआ भव्य स्वागत

रायबरेली-नवनियुक्त प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति का सिंहद्वार पर हुआ भव्य स्वागत

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां रायबरेली। हाल ही में कांग्रेस पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति एवं रायबरेली जनपद के प्रभारी भारत गौतम का जनपद प्रथम आगमन पर जनपद की सीमा पर स्थित सिंहद्वार पिपलेश्वर चुरूवा हनुमान मंदिर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह से पूर्व उन्होंने पिपलेश्वर चुरुवा हनुमान मंदिर की चौखट पर माथा टेक कर पवन पुत्र का आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान उन्होंने बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को मजबूत करना अपनी प्रथम प्राथमिकता बताई है। साथ ही साथ उन्होंने पार्टी द्वारा दिए गए दायित्वों का पूरी इच्छा शक्ति एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की भी बात कही है। स्वागत समारोह के इस मौके पर जय सिंह पासी, चुरूवा हनुमान मंदिर के पुजारी ऋषि अवस्थी, यशपाल पटेल, महादेव, संत प्रसाद, विकास, रामू, रामकुमार, हरिश्चंद्र, मनोज कुमार सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।