रायबरेली-ऊंचाहार के अकोढ़िया में रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पास बनवाने की मांग नगर पंचायत अध्यक्ष ने रेल मंत्री को लिखा पत्र,,

रायबरेली-ऊंचाहार के अकोढ़िया में रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पास बनवाने की मांग नगर पंचायत अध्यक्ष ने रेल मंत्री को लिखा पत्र,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी




ऊंचाहार-नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जयसवाल ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर अकोढ़िया मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग या अंडरपास की मांग की है। इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है।

रेलवे क्रॉसिंग न होने से स्कूली बच्चों और राहगीरों को जोखिम उठाकर रेलवे लाइन पार करनी पड़ती है। इससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। व्यापारियों को माल भेजने के लिए 10 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ता है।
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए 5 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। इस समस्या से करीब 50 हजार लोग प्रभावित हैं।
अंडरपास बनने से सरकारी कार्यालय, रेलवे स्टेशन, पुलिस स्टेशन, फायर स्टेशन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूरी कम हो जाएगी। इससे क्षेत्र का व्यापार भी बढ़ेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष ने रेल मंत्री से इस जनहित के कार्य पर विचार करने का आग्रह किया है।