रायबरेली के सरेनी अधीक्षक, नर्स समेत पांच के बयान हुए दर्ज

रायबरेली के सरेनी अधीक्षक, नर्स समेत पांच के बयान हुए दर्ज

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-सीएचसी के अधीक्षक के खिलाफ संविदा स्टाफ की ओर से दर्ज कराए गए छेड़खानी के मुकदमे की जांच स्वास्थ्य विभाग की आंतरिक विशाखा कमेटी ने शुरू कर दी है। शनिवार को सीएचसी पहुंचकर कमेटी ने अधीक्षक, संविदा स्टाफ नर्स समेत पांच लोगों के बयान दर्ज किए।

नर्स ने बयान दिया कि अधीक्षक ने एआरओ आवास पर बुला हाथ पकड़कर छेड़खानी की। किसी तरह भागकर इज्जत बचाई...। सीएचसी के अधीक्षक ने भी बयान दर्ज कराकर खुद को पूरी तरह से निर्दोष बताया। जांच शुरू होने के बाद शनिवार को सीएचसी में दिनभर अफरातफरी का माहौल रहा।

सरेनी सीएचसी में तैनात संविदा स्टाफ नर्स ने बीते शुक्रवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेश गौतम के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था। मामला संज्ञान में लेते हुए अपर निदेशक (चिकित्सा एवं परिवार कल्याण) डॉ. जीपी गुप्ता ने सीएमओ को जांच कराकर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए।

सीएमओ के आदेश पर शनिवार को आंतरिक विशाखा कमेटी की अध्यक्ष डॉ. प्रियंका कुशवाहा, एसीएमओ डॉ. अरविंद कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजली सिंह, डीएस अस्थाना आदि की टीम सीएचसी पहुंची। बंद कमरे में एक-एक करके सभी लोगों के बयान दर्ज किए गए। अधीक्षक के साथ ही स्टाफ नर्स के गोपनीय बयान दर्ज किए गए। स्टॉफ के भी बयान कमेटी ने दर्ज किए। सीएमओ डॉ. नवीनचंद्रा का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।