रायबरेली-आर,एक्स्प्रेस खबर का दमदार असर:किशोरी को अपहृत कर सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश मामले में प्राथमिकी दर्ज

रायबरेली-आर,एक्स्प्रेस खबर का दमदार असर:किशोरी को अपहृत कर सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश मामले में प्राथमिकी दर्ज
रायबरेली-आर,एक्स्प्रेस खबर का दमदार असर:किशोरी को अपहृत कर सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश मामले में प्राथमिकी दर्ज

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली -किशोरी को रास्ते में रोककर अपहृत करके सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है । मामले में एक व्यक्ति को नामजद करते हुए दो अन्य अज्ञात को शामिल किया गया है। 
          घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव मोखरा के पास की है । प्रतापगढ़ जनपद के गांव बड़ी कोथरिया निवासिनी एक किशोरी का कहना है कि उसके गांव का एक युवक काफी समय से उसे रास्ते में आते जाते परेशान करता था । किशोरी दो दिन पहले अपनी बड़ी बहन के यहां ऊंचाहार के मोखरा गांव आई थी । उसका आरोप है कि जब वह वापस अपने गांव जा रही थी तो रास्ते में उसके गांव का युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ आया और किशोरी को जबरन बाइक पर बैठाने लगा । किशोरी के उसका विरोध किया और वह जमीन पर बैठ गई , उसके बाद युवक ने धमकी दी कि तुमको लेजाकर सामूहिक बलात्कार करेंगे।  भय के कारण किशोरी चीखने चिल्लाने लगी तो युवक धमकी देकर भाग गए।  किशोरी का कहना है कि युवक एक गैग संचालित करता है।  घटना के बाद किशोरी ऊंचाहार कोतवाली पहुंची और मामले की तहरीर दी । किंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । जिसके बाद पुलिस ने माधौपुर सुल्तान गांव निवासी अर्पित पासी तथा दो अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है ।