20 साल के लड़के ने 14 साल की नाबालिग लड़की को बार-बार रेप कर किया प्रेग्नेंट, अब जेल में 63 साल तक पीसेगा चक्की

केरल की एक फास्ट ट्रैक कोर्ट ने एक 14 साल की नाबालिग का बार-बार रेप करने और उसे गर्भवती करने के जुर्म में एक 20 वर्षीय युवक को 63 साल के कठोर कारावास और 55000 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है.
जज अंजू मीरा बिड़ला ने अपने फैसले में कहा कि जुर्माने की राशि पीड़िता तो दी जाएगी और अगर दोषी ने जुर्माने की राशि अदा नहीं की तो उसे तीन साल और छह महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.
मामला नवंबर 2022 का है. दोषी पाए गए शख्स ने पीड़िता के साथ नजदीकियां बढ़ाईं, उस समय वह 8 साल की थी. एक दिन वह उसे उसके पास वाले खाली घर में ले गया और उसका यौन शोषण किया. बाद में वह लड़की गर्भवती हो गई और मामला उस समय प्रकाश में आया जब उसे अस्पताल ले जाया गया.
लड़की की जान बचाने के लिए किया गया गर्भपात
अस्पताल के मेडिल स्टाफ ने पुलिस को इसकी सूचना दी और उसकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसका गर्भपात किया गया. डीएनए टेस्टिंग में यह बात साफ हुई की आरोपी ने ही पीड़िता का रेप किया था.
जुवेनाइल कोर्ट में पहले से चल रहा था केस
हैरानी की बात ये है कि उसी लड़की को प्रताड़ित करने के आरोप में वह लड़का पहले से ही जुवेनाइल कोर्ट में आरोपों का सामना कर रहा था, लेकिन जैसे ही वह जमानत पर रिहा हुआ उसने उस लड़की को दोबारा प्रताड़ित किया. जांचकर्ताओं के अनुसार, उसने पहले लड़की का अपहरण किया और मनाकौड के एक सुनसान घर में ले जाकर उसका रेप किया. यह मामला अभी कोर्ट में है.

