रायबरेली-भाजपा नेता राम लाल अकेला के नेतृत्व में किसानों ने निकाली रैली तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-किसानों की समस्याओं के संबंध में भाजपा नेता व पूर्व विधायक रामलाल अकेला के नेतृत्व में किसानों की एक रैली निकाली गई। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और समस्याओं के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।तहसील पहुंचे किसानों ने बताया कि क्षेत्र में खाद की भारी किल्लत है, जिससे उन्हें बोआई में परेशानी हो रही है। साथ ही हाल ही में हुई बारिश और नालों व ड्रेनों की सफाई न होने के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। खेतों में भरा पानी अब तक नहीं निकला, जिससे किसानों की खड़ी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं।
तहसीलदार मंजुला मिश्रा को ज्ञापन सौंपने के बाद पूर्व विधायक रामलाल अकेला किसानों के साथ महराजगंज पावर हाउस पहुंचे और वहां बिजली से जुड़ीं समस्याओं को लेकर अधिकारियों से बातचीत की। पूर्व विधायक ने कहा कि किसानों की समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं। न खाद मिल रही है, न जल निकासी की व्यवस्था है, और न ही बिजली आपूर्ति ठीक है। ड्रेनों की समय पर सफाई नहीं होने से जलभराव की समस्या गंभीर हो गई है, जिससे फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।


