रायबरेली-एनटीपीसी में जला सत्तर फुट ऊंचा रावण,,,,,,

रायबरेली-एनटीपीसी में जला सत्तर फुट ऊंचा रावण,,,,,,

-:विज्ञापन:-




    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-एनटीपीसी में दशहरा महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ। मेला परिसर में सत्तर फुट ऊंचा रावण का पुतला दहन किया गया। परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव और प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न विशाल मेले में रावण दहन रिमोट बटन दबाकर परियोजना प्रमुख ने किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक आशुतोष बिस्वास, दिलीप कुमार साहू, एस यू हरिदास, सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं डी सी,  सी आई एस एफ अजय त्रिपाठी, थानाध्यक्ष ऊंचाहार एवं बड़ी संख्या में लोगों ने रावण दहन समारोह का आनंद लिया। इस अवसर पर विशाल आतिशबाजी हुई तथा राम  और रावण के बीच अंतिम युद्ध सम्पन्न हुआ। अतिथियों ने भगवान राम तथा सीता जी का पूजन  एवं आरती किया। पर्व आयोजन समिति के मुख्य सचिव चंद्रजीत सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। एनटीपीसी के दस दिवसीय महोत्सव में आसपास के गांवों के हजारों लोगों ने भागीदारी की।