रायबरेली में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से कहा- न्याय की लड़ाई में कांग्रेस आपके साथ

रायबरेली में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से कहा- न्याय की लड़ाई में कांग्रेस आपके साथ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

उत्तरप्रदेश के रायबरेली में फतेहपुर के युवक को शनिवार को ड्रोन चोर समझकर कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डालने के मामले में सियासत तेज हो गई है. इस मामले में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश सरकार को निशाने पर ले लिया है.

वहीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर पोस्ट करने जानकारी दी कि रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से बात की है.

सुप्रिया श्रीनेत ने अपनी पोस्ट में लिखा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली में नृशंसता से मारे गए मृतक के पिता और भाई से फ़ोन पर बात की. उन्होंने परिवार को सांत्वना के साथ न्याय की लड़ाई में पूरा साथ देने का वादा भी किया. दलितों के साथ यह दरिंदगी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी - बाबा के लोग यह बात ध्यान से सुन लें.

दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या बेहद दर्दनाक

वहीं पवन खेड़ा ने एक्स पर लिखा कि रायबरेली में एक दलित युवक की लिंचिंग की भयावह घटना हृदयविदारक और आक्रोशित करने वाली है. अपने अंतिम क्षणों में, जब उसे लाठियों और बेल्टों से बेरहमी से पीटा जा रहा था, मृतक युवक को अपनी आखिरी उम्मीद - राहुल गांधी की याद आई. राहुल गांधी, जो संसद में रायबरेली का प्रतिनिधित्व करते हैं और यहां के लोगों को अपना परिवार मानते हैं, के लिए यह त्रासदी बेहद दर्दनाक है.

राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से की बात

उन्होंने मृतक के पिता और भाई से व्यक्तिगत रूप से बात की है और इस असहनीय दुःख की घड़ी में उनके साथ पूरी एकजुटता से खड़े हैं. उन्होंने भारत में लिंचिंग के खतरनाक सामान्यीकरण पर भी गहरी चिंता व्यक्त की है और संकल्प लिया है कि ऐसे हिंसक तत्वों को कानूनी रूप से दंडित किया जाना चाहिए. न्याय अवश्य होना चाहिए.

पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर मानसिक रूप से विक्षिप्त हरिओम दांडेपुर जमुनापुर स्थित अपने ससुराल जा रहा था, तभी भीड़ ने उसे घेर लिया और उस पर चोरी के इरादे से ड्रोन से घरों को चिह्नित करने वाले गिरोह का सदस्य समझकर उसे बुरी तरह पीटा था, जिससे उसकी मौत हो गई थी.

रायबरेली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) यशवीर सिंह ने गिरफ्तारियों की पुष्टि की और कहा कि ऊंचाहार थाना प्रभारी (एसएचओ) संजय कुमार का लापरवाही के आरोप में तबादला कर दिया गया है. यशवीर सिंह ने बताया कि 'स्थानीय पुलिस को पता था कि इलाके में अफवाहें फैल रही हैं.'

ड्रोन उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार

हत्या से ठीक एक दिन पहले, रायबरेली पुलिस ने दो लोगों - लखनऊ के मोहम्मद जुनैद और सीतापुर के मोहम्मद ओवैश को पीएसी कॉलोनी के पास बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि फर्नीचर का कारोबार करने वाले दोनों लोग मनोरंजन के लिये ड्रोन से वीडियो बना रहे थे, लेकिन उनकी गतिविधियों से आस-पास के गांवों में नई अफवाहें और दहशत फैल गई.