Raibareli-बाइकों की भिड़ंत में 3 लोग घायल, एक की हालत गंभीर

Raibareli-बाइकों की भिड़ंत में 3 लोग घायल, एक की हालत गंभीर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां-रायबरेली-लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर स्थित चुरुवा मंदिर के निकट पेट्रोल पंप पर दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक की हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।
लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर स्थित चुरुवा हनुमान मंदिर के निकट पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवा कर बाइक सवार अमित कुमार पुत्र राम प्रकाश उम्र 22 वर्ष निवासी हरचंदपुर  बुआ सुधा देवी पत्नी अनिल कुमार 40 वर्ष के गांव दोस्तपुर से वापस बुआ और अपनी दादी राजपति पत्नी महावीर उम्र 62 वर्ष को बैठा कर वापस हरचंदपुर के लिए आ रहा था। हाईवे पर पहुंचते ही पेट्रोल पंप अमित कुमार व उनके साथ बैठी बुआ एवं दादी समेत रोड पर काफी दूर तक रगडते हुए चले गए।मौके का फायदा उठा कर दूसरा बाइक सवार भाग निकला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा बछरावां सीएचसी लाया गया।
थाना अध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है ।विधिक कार्यवाही की जा रही है।