रायबरेली में फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी हथियाने वाले शिक्षक पर दर्ज हुई FIR

रायबरेली में फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी हथियाने वाले शिक्षक पर दर्ज हुई FIR

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

बर्खास्त शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

रायबरेली-डलमऊ में बर्खास्त शिक्षक के खिलाफ शुक्रवार की देर शाम केस दर्ज कर लिया गया। शिक्षक की जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है। क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल मखदूमपुर में सहायक अध्यापक के पद पर दीनानाथ वर्मा की तैनाती हुई थी।

विभागीय जांच में खुलासा हुआ था कि दीनानाथ ने शिक्षक पात्रता परीक्षा का फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी हथिया ली है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शीवेंद्र प्रताप सिंह ने शिक्षक को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी डलमऊ को केस दर्ज कराने के लिए कहा था। डलमऊ कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी डलमऊ नंदलाल रजक की तहरीर पर सहायक अध्यापक दीनानाथ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच बाद प्रकरण में कार्रवाई होगी।