रायबरेली- ऊंचाहार पुलिस को बड़ी सफलता: ज्वेलरी दुकान में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

रायबरेली- ऊंचाहार पुलिस को बड़ी सफलता: ज्वेलरी दुकान में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-

 रिपोर्ट-सागर तिवारी

​ऊंचाहार (रायबरेली): ऊंचाहार थाना पुलिस ने क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इनके पास से चोरी का माल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
​घटना बीते 18 दिसंबर 2025 की रात जमुनापुर चौराहे स्थित एक ज्वेलरी दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए थे। पीड़ित प्रियांशू सोनी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।

​गिरफ्तारी और बरामदगी:

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रामसाण्डा माइनर नहर के पास से शिवकुमार चौहान और रमेश चौहान को धर दबोचा। जामातलाशी और निशानदेही पर इनके पास से 33 सफेद धातु के सिक्के, 4050 रुपये नकद और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल (UP33 AH 8582) बरामद हुई है।​पुलिस टीम में उप-निरीक्षक संजय कुमार यादव, सुजीत कुमार यादव और अन्य हमराही शामिल रहे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।