खिचड़ी खाने से चार लोगों की हालात बिगड़ी, महिला की मौत, पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पताल तो सामने आई वजह

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-पूरे भवानी बक्स मजरे भीख गांव में गुरुवार की रात खिचड़ी खाने से महिला समेत चार लोगों की हालात बिगड़ गई। परिवारजन द्वारा सभी को सीएचसी पहुंचाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में महिला की मौत हो गई, जबकि दो का जिला अस्पताल व एक का लखनऊ में उपचार चल रहा है।
गांव निवासी पवन कुमार लकवा की बीमारी से ग्रस्त है। गुरुवार को उनकी पत्नी राजकुमारी की तबीयत बिगड़ गई। पड़ोसियों द्वारा उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया, जहां उपचार के बाद शाम 6:00 बजे उन्हें घर लाया गया।
राजकुमारी की बीमारी की जानकारी होने पर उधवा मऊ मजरेमुरार मऊ थाना ऊंचाहार निवासी बड़ी बहन बिटाना उन्हें देखने के लिए आई। देर रात बिटाना ने खिचड़ी बनाने को कहा।
राजकुमारी बीमार थी, जिसके चलते पड़ोस की रहने वाली पूजा को खाना बनाने के लिए बुलाया। खिचड़ी बनकर तैयार हुई तो राजकुमारी का बेटा अतुल, बहन बिटाना, पूजा और उसकी बेटी अनुप्रिया ने खिचड़ी खाई।
पूजा के पति सुनील कुमार ने बताया की खिचड़ी खाने के बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी। रात लगभग 11:30 बजे सभी को सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पड़ोसी देवराज ने बताया है कि एंबुलेंस से ले जाते समय जमालपुर गांव के पास बिटाना की मौत हो गई। वहीं पूजा, अनुप्रिया, अतुल का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें अतुल की हालत नाजुक होने के चलते उसे एम्स फिर लखनऊ रेफर किया गया है।
परिजन द्वारा अतुल को सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जगतपुर सीएचसी अधीक्षक एलपी सोनकर का कहना है कि विषाक्त भोजन करने से सभी की हालत बिगड़ी थी। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है।


