रायबरेली: मुख्य सेविका का नियुक्तिपत्र पाकर खुशी से झूमीं 37 बेटियां

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में बुधवार को जिले की 37 बेटियों को पक्की नौकरी के लिए नियुक्तिपत्र मिला। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चयनित बेटियों को मुख्य सेविका के पद के लिए नियुक्तिपत्र दिया।
नियुक्तिपत्र मिलते ही बेटियां खुशी से झूम उठीं, सभी ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
जिले के ब्लॉकों में संचालित सीडीपीओ कार्यालय में मुख्य सेविकाओं की बेहद कमी है। ऐसे में गांवों में आंगनबाड़ी केंद्र का सफल संचालन कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस कमी को दूर करने के लिए शासन स्तर पर मुख्य सेविकाओं के रिक्त पदों को भरने के लिए चयन प्रक्रिया पूरी की गई।
बुधवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में पूजा यादव, स्वेता सिंह, पूनम, अंजली पटेल, दीप्ति श्रीवास्तव, मीना सिंह, आस्था मिश्रा, शिखा पांडेय, अंकिता पटेल, कंचनलता, सरिता, शीलादेवी, प्रियंका चौधरी, मोनिका रावत, शालिनी चौधरी, नीलू पटेल, आकांक्षा पांडेय, प्राची सिंह, महिला यादव, पारुल वर्मा, प्रीती देवी, हेमा रावत समेत सभी चयनित 37 बेटियों को नियुक्तिपत्र मिला। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार सिंह, सीडीपीओ नलिनी वर्मा, राधा सेंगर, रंजनाबाला गौतम, अवनीश शुक्ला सहित अन्य ने बेटियों की हौसला आफजाई की।
मुख्यमंत्री के हाथों अंकिता को मिला नियुक्तिपत्र
जिले के डलमऊ क्षेत्र के खोदायपुर की रहने वाली अंकिता पटेल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों से नियुक्तिपत्र दिया। मंच पर सम्मान मिलने के बाद अंकिता का कहना है कि सपने भी नहीं सोचा था कि ऐसा सौभाग्य मिलेगा। मुख्यमंत्री ने जो सम्मान दिया है, उसे हमेशा बरकरार रखेंगे। आज मेरे लिए बहुत अच्छा दिन था। मुख्यमंत्री का आशीर्वाद मिलना सौभाग्य की बात है।


