रायबरेली-अलीगंज में सीवर के पानी वा जलभराव से लोगों का जीना हुआ दूभर,,,,,?

रायबरेली-अलीगंज में सीवर के पानी वा जलभराव से लोगों का जीना  हुआ दूभर,,,,,?

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी



सीवर के पानी से जलभराव: एनटीपीसी की लापरवाही का परिणाम, ग्राम प्रधान

ऊंचाहार, रायबरेली। लगातार हो रही बारिश के बीच एनटीपीसी से निकालने वाला सीवर का पानी लोगो के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। ध्वस्त पड़ी नालियों के कारण टूटी सड़कों पर भीषण जलभराव है। घरों के अन्दर पानी घुसने से ग्रहस्ती बर्बाद होने की आशंका है। स्थानीय लोगों समेत राहगीरों को समस्या उत्पन्न हो गई है। 
       दो दिन से लगातार हो रही है बारिश के चलते नगर के अलीगंज मोहल्ला में जलभराव हो गया। एनटीपीसी आवासीय परिसर के सीवर का गन्दा पानी बहकर नगर ओर ग्रामीण क्षेत्र के अलीगंज मोहल्ला ही नहीं अपितु कई गांवों में भी पहुंच रहा है। एनटीपीसी के सीवर का गन्दा पानी लोगों के घरों के अन्दर घुसने लगा है।
   दरअसल करीब दस साल पहले एनटीपीसी ने अलीगंज से स्टेशन रोड तक सीसी रोड और नाली का निर्माण कराया था। जो अब ध्वस्त हो चुकी है। बारिश के चलते नाली ओर सड़क ध्वस्त होने के चलते सोमवार को इसी सड़क पर भीषण जलभराव हो गया। इस बरसात के पानी में एनटीपीसी का सीवर का पानी भी मिला हुआ है जो घरों में घुसने लगा। स्थानीय निवासी सीवर के गन्दे पानी में रहने को विवश हैं। सूचना पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चन्द्र जायसवाल ऊंचाहार ग्राम प्रधान धनराज यादव ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया और दोनों जनप्रतिनिधि ने एनटीपीसी के सीवर का गन्दा घरों में घुसने से नाराजगी जताई और जल्द ही समस्या का समाधान कराने के लिए एनटीपीसी प्रबंधन से बात किया। ग्राम प्रधान धनराज यादव ने बताया कि वर्ष 2014–15 में एनटीपीसी द्वारा बनवाई गई सीसी रोड और नालियां ध्वस्त हो चुकी हैं। जिसके कारण सड़कों पर जल भराव होता है। बारिश के दिनों में एनटीपीसी की बाउंड्रीवाल से लगे गाँव अलीगंज, पूरे भक्तिन, बभनपुर, दमगनिया, फरीदपुर समेत कई गाँव मे जल भराव हो जाता है। उन्होंने बताया कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि एनटीपीसी आवासीय परिसर से बहकर आ रहा सीवर का गन्दा पानी घरों में घुस रहा है। रएनटीपीसी एनटीपीसी की लापरवाही लोगों के लिए बीमारी का सबब बन सकती है। 
एनटीपीसी प्रबंधन मामले में महज जाँच कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर दुर्गा दीन, सुरेश मौर्या, श्री राम प्रजापति, राजेन्द्र चौधरी, नौसाद अहमद, समसाद अहमद, मुस्तकिम,सलमान, सुशील मौर्य, ज्ञान प्रकाश मौर्या, आन्नद प्रकाश मौर्या, जगदेव ठाकुर,