Raibareli-राहुल गांधी को सवर्णों से समस्या ? यहां सभी जातियों को मिलता है सम्मान - धर्मेन्द्र सिंह राजपूत

Raibareli-राहुल गांधी को सवर्णों से समस्या ? यहां सभी जातियों को मिलता है सम्मान - धर्मेन्द्र सिंह राजपूत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

निर्दोष फसे नहीं दोषी बचे नहीं, सभी चाहते है न्याय - करणी सेना

रायबरेली - नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवरिया गांव में हुई अर्जुन पासी की हत्या राजनीति का अखाड़ा बन गया है जिसमें राजनीतिक पार्टियों के साथ सामाजिक संगठन भी कूदे हुए है इसी हत्याकांड को लेकर राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे थे पीडित परिवार से भेट कर मीडिया वार्ता किया था जिसपर उनके बयान पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राजपूत ने प्रश्न खडा करते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी को सवर्णों से समस्या है क्या राहुल गांधी को सवर्णो ने वोट नहीं दिया उन्हें सभी परिवारों से मिलना चाहिए आगे श्री राजपूत ने कहा कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी की नजर पूरे प्रकरण पर लगातार बनी हुई है और ये रायबरेली वीर बैसवारा है यहां सभी जातियों को सम्मान दिया जाता है यहां राना बेनीमाधव को तो बीरा पासी को भी सम्मान दिया जाता है यहां नफरत की राजनीति की कोई जगह नहीं है आखिर मीडिया के द्वारा कोलकाता की दुखद जघन्य कांड के बारे मे पूछने पर राहुल गांधी क्यों नहीं बोल पाए यहां सभी न्याय चाहते है । वहीं बताते चले कि अर्जुन पासी हत्याकांड पर लगातार प्रदर्शन चल रहे है पुलिस ने छः लोगों को जेल भेज दिया है जिसपर करणी सेना लगातार मांग कर रही है कि दोषी बचना नहीं चाहिए और निर्दोष फसना नहीं चाहिए प्रशासन किसी भी संगठन या पार्टी के दबाव में ना आकर स्वतंत्र कार्य करें तथा जनपद में अराजकता फैलाने वालो पर कार्यवाही होनी चाहिये जनपद में कुछ संगठन जातीय संघर्ष कराना चाहते है जिन्हें चिन्हित किया जाए किसी भी स्थिति में सामाजिक सौहार्द खराब नहीं होना चाहिए ।