Raibareli-पारिवारिक बंटवारे को लेकर, भाभी व उनकी दो बेटियो को जमकर पीटा

Raibareli-पारिवारिक बंटवारे को लेकर, भाभी व उनकी दो बेटियो को जमकर पीटा

-:विज्ञापन:-



अमित अवस्थी (गुड्डू)
मो-7007782057
    9838 392 747




 रायबरेली-बछरावां-युवक के द्वारा जमीनी विवाद में अपनी भाभी व उनकी दो बेटियों को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है। 
 ठकुराइन खेड़ा मजरे मैंनाहार कटरा में मंगलवार सुबह बुधाना पत्नी रामबाबू एवं उनकी दो पुत्री आंचल व काजल घर में मौजूद थी। इस बीच देवर सुबोध पुत्र केतार एवं उनकी पत्नी अनीता के द्वारा गाली गलौज करते हुए , लाठी डंडे से पीट दिया गया। पीड़िता के द्वारा घटना की जानकारी 112 पुलिस को दी गई। तथा थाने में तहरीर देकर पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है। थाना ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।