रायबरेली-बाग में वृद्ध को सांप ने डसा, सीएचसी में भर्ती

रायबरेली-बाग में वृद्ध को सांप ने डसा, सीएचसी में भर्ती

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार - रायबरेली -बाग में घूमने गए एक वृद्ध को सांप ने डस लिया । जिससे उसकी हालत बिगड़ गई । उसको सीएचसी में भर्ती कराया गया है ।
      यह घटना रविवार की सुबह हुई है । क्षेत्र के गांव पूरे देवी बक्स मजरे खरौली निवासी देशराज ( 65 वर्ष )रविवार की सुबह अपने गांव के बाहर बाग में गए थे । जहां झाड़ियों ने उन्हे काले सांप ने डस लिया । डसने के बाद सांप भागकर बिल में घुस गया । इसके बाद वृद्ध अपने घर पहुंचा और परिजनों को घटना बताई । उसके थोड़ी देर बाद वह गंभीर हो गया । परिजन उसको लेकर तत्काल सीएचसी पहुंचे । जहां उसको भर्ती करके इलाज किया जा रहा है ।