रायबरेली-फर्जी हैसियत प्रमाण पत्र लगाकर हासिल कर ली सरकारी बीयर की दुकान,,,,,?

रायबरेली-फर्जी हैसियत प्रमाण पत्र लगाकर हासिल कर ली सरकारी बीयर की दुकान,,,,,?

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी



- *मामले की हुई शिकायत, नहीं हुई कोई कारवाई*

ऊंचाहार-रायबरेली-आबकारी विभाग सरकारी दुकानों का आवंटन आंख बंद करके कर देता है । इसका ताजा मामला क्षेत्र के एक बीयर की दुकान का सामने आया है । जिसमें दुकान आवंटन के समय जो हैसियत प्रमाण पत्र लगाया गया था , वो फर्जी था । मामले की शिकायत डीएम से की गई है ।
     क्षेत्र के गांव किसुनदास पुर में स्थित बीयर की दुकान कई सालों से एक ही व्यक्ति के नाम आवंटित है । जिसका लाइसेंस संख्या 16449 है। यह लाइसेंस एक महिला के नाम है । बताया जाता है कि दुकान आवंटन के समय महिला का जो हैसियत प्रमाण पत्र लगाया गया था , वह फर्जी है । क्योंकि उस समय महिला की माली हालत काफी खराब थी । उसके नाम पर किसी अन्य ने दुकान हासिल की और फर्जी हैसियत प्रमाण पत्र लगा दिया । जिसकी जांच आबकारी विभाग ने नहीं किया । इस तरह कई सालों से उसी प्रमाण पत्र के आधार पर दुकान चल रही है । इस प्रकरण में रायबरेली शहर के आचार्य द्विवेदी नगर निवासी मोहित श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी से शिकायत की है ।