Raibareli-RDA की बिल्डिंग के बेसमेंट में भी संचालित हो रही पैथालॉजी व अल्ट्रासाउंड

Raibareli-RDA की बिल्डिंग के बेसमेंट में भी संचालित हो रही पैथालॉजी व अल्ट्रासाउंड

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली: दिल्ली में हुए हादसे के बाद भी सबक नहीं ले रहा रायबरेली जिला प्रशासन

रायबरेली में अधिंकाश बिल्डिंगों के बेसमेंट में हॉस्पिटल, पैथालॉजी व शिक्षण संस्थान हो रहे संचालित

शासन से आये निर्देश के बाद सिर्फ कागजी कोरम पूरा कर रहा जिला प्रशासन

एक दिन की छापेमारी के बाद ठंडे बस्ते में चला गया कार्रवाई का आदेश

RDA की बिल्डिंग के बेसमेंट में भी संचालित हो रही पैथालॉजी व अल्ट्रासाउंड

बेसमेंट में ही संचालित हो रहा मिडास स्कैन एंड लैब्स

कई कोचिंग संस्थाएं व लाइब्रेरी बेसमेंट में हो रही संचालित 

कई निजी हॉस्पिटल भी बेसमेंट में हो रहें संचालित

आखिर हॉस्पिटल व पैथालॉजी को बेसमेंट में संचालित करने के लिए कैसे मिल गई एनओसी