रायबरेली-डलमऊ ब्लॉक का रंगबाज सफाई कर्मचारी अमरेंद्र,करता है बड़े-बड़े खेल

रायबरेली-डलमऊ ब्लॉक का रंगबाज सफाई कर्मचारी अमरेंद्र,करता है बड़े-बड़े खेल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सफाई कर्मचारी गांव को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए गांव में सफाई कर्मचारी आवंटित किए गए थे लेकिन डलमऊ ब्लॉक में सफाई कर्मचारी अब ब्लॉक में बैठकर अपनी धाक जमाते हैं जबकि एक शासनादेश भी आया है जिसमें बाकायदा लिखा हुआ है कि सभी सफाई कर्मचारी ग्रामीण आँचल में जाकर अपने गांव की साफ सफाई करेंगे उसके बावजूद भी कुछ ऐसे सफाई कर्मचारी हैं जो डलमऊ ब्लॉक में बैठकर अपनी सेटिंग गेटिंग करते हैं वही ब्लॉक के ही एक सफाई कर्मचारियों ने डलमऊ ब्लॉक में तैनात अमरेंद्र सफाई कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए बताया है कि अमरेंद्र सफाई कर्मचारी क्षेत्र में नहीं जाते हैं और ब्लॉक में बैठकर अपनी धाक जमाते हैं डलमऊ ब्लॉक का रंगबाज सफाई कर्मचारी ब्लॉक में बैठकर अपने सिस्टम को मजबूत करता है आखिर देखने वाली बात यह होगी क्या जो शासनादेश आया है क्या डब्लू ब्लॉक के अधिकारी उन शासनादेश को नहीं मानते हैं या ऐसे ही गांव की स्वच्छता अभियान की जिम्मेदारी रखने वाले सफाई कर्मचारी ब्लॉक में ही बैठकर अपनी सेटिंग गेटिंग करते रहेंगे।।