रायबरेली-आधारकार्ड के अपडेट कराने के लिए बैक ऑफ बडौदा में टेढ़ी खीर,,,,,

रायबरेली-आधारकार्ड के अपडेट कराने के लिए बैक ऑफ बडौदा में टेढ़ी खीर,,,,,

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊँचाहार-रायबरेली जिले में आधार कार्ड बनाए जाने या संसोधन का काम ऊँचाहार नगर के बैंक ऑफ बड़ौदा में चल रहा है।लेकिन आधार कार्ड अपडेट के लिए आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को दूर करने को लेकर की गई शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे है।और वही आधारकार्ड अपडेट कराने आने वाली महिलाएं और पुरूष अपने बच्चों को लेकर बैंक ऑफ बडौदा के सामने रात बिताने के लिए मजबूर है।लेकिन न तो यहां पर सुरक्षा के इंतजाम है।और न ही पुलिस प्रशासन ही मौजूद है।
दरअसल आपको बता दे कि सरकार के द्वारा जब से राशनकार्ड धारकों को आधारकार्ड में अपडेट के नए नियम जारी किये गए।तब से लोग आधारकार्ड अपडेट करवाने के लिए परेशान है।हर कोई आधारकार्ड सेंटर के बाहर लाइन में खड़ा नजर आ रहा है।सरकार ने आदेश तो जारी किए।लेकिन जिला प्रशासन ने उपभोक्ताओं के लिए  कोई खास इंतजाम नही किये ,मामला ऊँचाहार का है।जहां पर डाकघर और बीआरसी में आधारकार्ड अपडेट 2 बजे के बाद होता है।वही बैंक ऑफ बड़ौदा में 35 लोगों से ज्यादा का नही होता।ऊँचाहार में स्थिति बैंक के बाहर महिलाएं मासूम छात्र छात्राए और पुरुष रात बिताने के लिए इस लिए मजबूर है कि उनका नम्बर सुबह आ जाये।जब इनसे बात की गई तो इन लोगों ने बताया कि पिछले पांच दिनों से आ रहे है।लेकिन नम्बर नही आया।और यहाँ पर आधारकार्ड अपडेट करने वाले आपरेट र का कहना है कि 35 से ज्यादा लोगों का नही बनेगा।
विओ
वही आधारकार्ड अपडेट कराने आने वाली प्रतापगढ़  जिले के सुंदरई गांव की रहने वाली राजकुमारी नाम की महिला ने बताया कि बच्चों के आधारकार्ड को अपडेट कराने के लिए पांच दिनों से चक्कर काट रही है लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है।