रायबरेली का महिला थाना बना वसूली का अड्डा

रायबरेली का महिला थाना बना वसूली का अड्डा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली: महिला थाना बना वसूली का अड्डा

फरियादियों की फरियाद का निस्तारण करवाने में फेल महिला थानाध्यक्ष

शिकायत लेकर जाने पर फरियादियों से रुपये की डिमांड करने का आरोप

महिला थाने में फरियादियों की जेबें करवाई जाती है ढीली

तिवारी ड्राइवर व महिला थानाध्यक्ष पर पीड़ित ने लगाए गंभीर आरोप

शिकायत होने के बाद भी नहीं हो रही कोई कार्रवाई

 महिला थाना प्रभारी है पुष्पा सिंह

पीड़ित ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर महिला थानाध्यक्ष की की शिकायत