Raibareli-तेज रफ्तार डंफर ने निजी विद्यालय की गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर

Raibareli-तेज रफ्तार डंफर ने निजी विद्यालय की गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर
Raibareli-तेज रफ्तार डंफर ने निजी विद्यालय की गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

डलमऊ पब्लिक स्कूल की गाड़ी में हुआ हादसा

मानक का उल्लंघन कर स्कूल के बच्चों को ढो रहे वाहन,तेज रफ्तार डंफर ने इको गाड़ी को मारी टक्कर

रायबरेली-सड़कों पर नियम विरुद्ध वाहन स्कूल के बच्चों को लेकर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। इसे लेकर न तो स्कूल प्रबंधन गंभीर नजर आ रहा है और न ही अभिभावक। ऐसे में इन वाहनों से भविष्य संवारने जा रहे नौनिहाल कब किसी दुर्घटना का शिकार हो जाएं, यह कोई नहीं जानता। जिले में अधिकांश निजी विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में छात्रों को ले आने व ले जाने के लिए खुद के वाहन रखा हुआ है। कुछ विद्यालय ऐसे भी हैं, जो विभिन्न लोगों के वाहनों को महीने पर रख लिया है। स्कूल बच्चों को ले आने व ले जाने वाले वाहनों में मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है। अधिकांश वाहनों में अग्निशमन यंत्र व प्रथम उपचार तक के इंतजाम नहीं हैं। हादसा होने के बाद इसकी याद विद्यालय प्रबंधन व अधिकारियों को आती है आपको बता दे है विद्यालय संचालक की मनमानी के प्राईवेट वाहनों से विद्यालय के बच्चो को ले जाया जा रहा है डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब कंधरपुर के पास तेज रफ्तार डंफर ने विद्यालय की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे बैठे बच्चें घायल हो गए है आपको बता दे कि डलमऊ तहसील क्षेत्र में संचालित डलमऊ पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है गाड़ी स्थानीय लोगो की मदद घायल छात्रों को सीएचसी लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा हैं वही डलमऊ कोतवाली प्रभारी पवन सोनकर ने बताया है कि डंफर व स्कूल की गाड़ी में टक्कर हुई है छात्रों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है