उर्फी जावेद ने कब किया था आखिरी बार सेक्स? खाई इस दिन तक किसी के साथ संबंध नही बनाने की कसम

बेबाक अंदाज और अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस के कारण दुनियाभर में मशहूर उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। दरअसल इस बार उर्फी जावेद ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर ऐसा खुलासा किया है कि हर कोई हैरान है।उर्फी जावेद ने ये खुलासा अपने शो 'फॉलो कार्लो यार' में किया है, जो हाल ही में अमेज़न प्राइम पर लॉन्च हुआ है।
दरअसल उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने शो 'फॉलो कार्लो यार' में अपनी सहेलियों के साथ बातचीत की। इस दौरान उर्फी की सहेलियों ने उनसे पूछा कि वह हमेशा यात्रा करती रहती हैं और नए लोगों से मिलती हैं, तो क्या वह किसी के साथ शारीरिक रूप से शामिल नहीं हुई हैं? सहेलियों के इस सवाल के जवाब में उर्फी ने बताया कि उसने पिछले तीन साल से किसी के साथ सेक्स नहीं किया है। इतना ही नहीं उर्फी ने बताया कि उसने न सिर्फ सेक्स बल्कि पिछले तीन साल से किसी पुरुष को किस भी नहीं किया, और न ही किसी से रोमांटिक बातचीत की।
उर्फी की यह बात सुनकर उनकी दोस्त चकित रह जाती हैं। इसके बाद उर्फी ने इस बात के पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने कहा, "मैंने तीन साल पहले एक कसम खाई थी। जब तक नहीं होगा उर्फी के पास प्राइवेट जेट, उर्फी नहीं होगी किसी से भी गीली।" उर्फी की यह बात सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है। उर्फी ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि मैंने अपनी पूरी जिंदगी में बहुत ज्यादा स्वतंत्रता से काम किया है। मैंने हर चीज अकेले ही की है, और मुझे लगता है कि अगर मेरा पार्टनर होगा तो मैं उसके सामने कमजोर



