रायबरेली-मां का आशिक उसकी किशोरी बेटी की लूटता रहा अस्मत, फिर दोनो प्लान में फंस गया युवक ,जानिए पूरा मामला

रायबरेली-मां का आशिक उसकी किशोरी बेटी की लूटता रहा अस्मत, फिर दोनो प्लान में फंस गया युवक ,जानिए पूरा मामला

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार -रायबरेली - एक रांग फोन काल से हुई दोस्ती ने महिला के पूरे परिवार की बरबादी का शबब बन गई। अनजाने नंबर से आए फोन से दोस्ती की शुरुआत हुई , फिर प्रेमजाल में फंसी महिला को शहर ले जाकर युवक उसकी किशोरी बेटी की अस्मत लूटता रहा । बहाने से अपने गांव पहुंची महिला ने ग्रामीणों की मदद से युवक को पुलिस के हवाले किया है ।
     मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है । कुछ साल पहले गांव की एक बेवा महिला के पास फॉल्स कॉल आई । उधर से युवक था , दोनो के बीच बातचीत का सिलसिला यहीं से शुरू हो गया । युवक शाहजहांपुर का निवासी था ।उसने महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो महिला तैयार हो गई । उसके बाद युवक महिला और उसकी किशोरी बेटी तथा एक बालक पुत्र को लेकर अपने साथ लखनऊ शहर चला गया।उसने महिला से शादी तो नहीं की , किंतु पूरे परिवार को बंधक बना लिया और महिला की किशोरी बेटी के साथ उसकी मां के सामने दुष्कर्म करने लगा । यह सिलसिला काफी समय तक चलता रहा । इस जलालत भरी जिंदगी से परेशान मां बेटी ने एक योजना बनाई और युवक को जमीन बेचने और बैंक खाते से रूपये निकालने के बहाने अपने गांव लेकर आ गए। शुक्रवार को अपने गांव पहुंची महिला और उसकी बेटी ने गांव वालों को आपबीती बताई तो ग्रामीणों ने मिलकर युवक को पकड़ लिया ।मामले की सूचना पुलिस को दी गई । सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस युवक को कोतवाली लाई है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि महिला युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी । मामले में कार्रवाई की जा रही है।