Raibareli-लालगंज कोतवाल के रसूख के आगे नतमस्तक हुए कप्तान

Raibareli-लालगंज कोतवाल के रसूख के आगे नतमस्तक हुए कप्तान
Raibareli-लालगंज कोतवाल के रसूख के आगे नतमस्तक हुए कप्तान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का यह कहावत लालगंज कोतवाल के लिए पूरी तरह से चरितार्थ कर रही है आखिर क्या वजह है जो कप्तान साहब आलोक प्रियदर्शी भी लालगंज कोतवाल पर मेहरबान है आखिर लालगंज कोतवाल के रसूख के आगे नतमस्तक दिखाई दे रहे हैं रायबरेली के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी समाधान दिवस के दिन फरियादियों से अभद्रता करने के मामले में रायबरेली के पुलिस अधीक्षक जांच के आदेश दिए थे लेकिन लेकिन जांच सिर्फ ठंडे बस्ते में डालकर रख दी गई है आखिर क्या वजह है

 जो लालगंज कोतवाल पर कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं रायबरेली के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी साफ़ तौर से वीडियो में देखा गया है कि किस तरह से फरियादियों से अभद्रता करते नजर आए लालगंज कोतवाल राजेश सिंह उसके बावजूद भी रायबरेली के पुलिस अधीक्षक जांच के आदेश दिए लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने अभी तक लालगंज कोतवाल पर कोई कार्यवाही करना मुनासिब नहीं समझा आखिर क्या वजह है कि लालगंज कोतवाल राजेश सिंह का रसूख पुलिस अधीक्षक पर काम कर रहा है लालगंज कोतवाल के रशूख के आगे नतमस्तक हुए रायबरेली के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी हालांकि अब देखने वाली बात यह होगी क्या खबर दिखाए जाने के बाद रायबरेली के पुलिस अधीक्षक जांच में कोई दिलचस्पी दिखाते हैं है या नहीं दिखाते या तो आने वाला समय जरूर बताएगा