रायबरेली-शुरू होते ही खत्म हो गया निर्माण कार्य,ब्लॉक के अधिकारियों का मेल,या फिर कुछ और खेल

रायबरेली-शुरू होते ही खत्म हो गया निर्माण कार्य,ब्लॉक के अधिकारियों का मेल,या फिर कुछ और खेल
रायबरेली-शुरू होते ही खत्म हो गया निर्माण कार्य,ब्लॉक के अधिकारियों का मेल,या फिर कुछ और खेल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-योगी सरकार ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए ग्रामीण स्तर पर ही संसाधन उपलब्ध कराने को कटिबद्ध है। इधर शासन का  कुछ ग्राम पंचायतों में ओपेन जिम को लेकर तैयारियां शुरू की गई लेकिन ब्लॉक के अधिकारियों ने  बजट हवाला के चलते अधिकारी सरकार की योजनाओं को धरातल पर पहुँचाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे है आलम ये की अधिकारी दफ्तर छोड़ने को तैयार नही है और ग्राम पंचायतों में विकास कार्य जिम्मेदार ही बाधा बन रहे है पूरा मामला डलमऊ ब्लॉक के अंतर्गत ओपेन जिम बनने के लिए आया था संतपुर और कुड़वाल गांव में संत में सिर्फ खाना पूर्ति करके काम को शुरू तो किया गया लेकिन पूरा नही किया जा सके आखिर क्या सरकार की फजीहत करवाने पर तुले है ब्लॉक के अधिकारी क्या जिम्मेदार सरकार की योजनाओं के प्रति नही दिखाते गभीरता, आखिर किन कारणों के चलते न ओपेन जिम का नही हो सका निर्माण कार्य,शुरू करवाने के बाद नही बन सका ओपेन जिम जब इस मामले में बीडीओ अशोक सचान से बात की गई तो उन्होंने ने बताया है निर्माण कार्य कुछ हुआ है बाकी बजट के अभाव में कार्य नही हो पाया।।

आर एक्सप्रेस के सवाल
1.जब नही बनना था तो निर्माण कार्य ही क्यों शुरू किया

2.निर्माण कार्य शुरू किया हो तो पूरा क्यों नही किया गया

3.बीडीओ ने कहा बजट का है अभाव,जब बजट का था अभाव तो शुरू क्यों किया?

4.क्या सरकार की फजीहत करवा रहे है ब्लॉक के अधिकारी

5.जांच होने पर अधिकारियों के खुलेंगे राज