रायबरेली-नसीराबाद थाने से मुख्य आरक्षी बृज किशोर का नहीं हो रहा मोह भंग

रायबरेली-नसीराबाद थाने से मुख्य आरक्षी बृज किशोर का नहीं हो रहा मोह भंग
रायबरेली-नसीराबाद थाने से मुख्य आरक्षी बृज किशोर का नहीं हो रहा मोह भंग

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली: नसीराबाद थाने से मुख्य आरक्षी बृज किशोर का नहीं हो रहा मोह भंग

तबादला होने के बावजूद नासीराबाद थाने में ही है मुख्य आरक्षी बृज किशोर

पहले नसीराबाद से गदागंज थाने में हुआ था तबादला

फिर 14 अक्टूबर को गदागंज हुआ ट्रांसफर निरस्त करते हुए कोतवाली सलोन किया गया तबादला

तबादला होने के बाद ऊंची पहुँच का हवाला देकर नसीराबाद थाने में रुका है मुख्य आरक्षी बृज किशोर

एसपी डॉ यशवीर सिंह के निर्देश का भी पालन नहीं कर रहा मुख्य आरक्षी बृज किशोर

आखिर नसीराबाद थाने में ऐसा क्या है जो तबादला होने के बाद भी ब्रजकिशोर का नहीं हो पा रहा मोह भंग

लंबे समय से नसीराबाद थाने में रह चुकी है बृज किशोर की तैनाती

अब तबादला होने के बाद भी उसी थाने में बना हुआ है बृज किशोर