अजब प्रेम की गजब कहानी रायबरेली में 7 बच्चों की मां भांजे के साथ हुई फरार

अजब प्रेम की गजब कहानी रायबरेली में 7 बच्चों की मां भांजे के साथ हुई फरार
अजब प्रेम की गजब कहानी रायबरेली में 7 बच्चों की मां भांजे के साथ हुई फरार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

यूपी के रायबरेली से प्रेम का एक अजीबोंगरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने पति और 7 बच्चों को छोड़कर 22 साल के भांजे के साथ फरार हो गई. जब पति ने उससे वापस घर चलने के लिए अनुरोध किया तो महिला ने कहा अब वो अपने भांजे के साथ ही रहेगी और बच्चों से भी उसका कोई वास्ता नहीं है.

रायबरेली के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में प्रेम- प्रसंग का एक अजब- गजब मामला सामने आया है, जहां 7 बच्चों की मां अपने ही 22 साल के भांजे के साथ फरार हो गई. पत्नी के रफूचक्कर हो जाने के बाद पति अपने बच्चों को लेकर कोतवाली पहुंचा और पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जानकारी के मुताबिक यहीं के अचली गांव के रहने वाले राजकुमार पासी दिल्ली में एक फार्म हाउस की देखरेख का काम करते हैं.

पति ने बताई पूरी बात

राजकुमार ने 2 अगस्त को अपनी पत्नी को गांव भेजा था. उनका कहना है कि उन्होंने गांव में मकान की छत बनवाने के लिए पत्नी को 3 लाख रुपए नकद भी दिए थे. उनका कहना है कि एक हफ्ते बाद उन्होंने गांव में अपने भाइयों से संपर्क करके मकान की छत के बारे में पूछा तो वे हैरान रह गए. भाइयों ने बताया कि उनकी पत्नी न तो गांव पहुँची है और न ही मकान के निर्माण का कोई सामान वहां मौजूद है. ये सुनके उनके होश उड़ गए.

इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी का पता लगाने के लिए अपने रिश्तेदारों से कांटेक्ट किया. पता चला कि उनकी पत्नी हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के देवैचा (मजरा लाही) गांव में अपने 22 साल के भांजे उदयराज के साथ रह रही है.

महिला बोली- ‘बच्चों से मेरा कोई लेना- देना नहीं’

जब पति कुछ रिश्तेदारों के साथ देवैचा गांव पहुँचा, तो पत्नी ने उससे साफ तौर से कह दिया कि उसने भांजे उदयराज के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है और अब वह उसी के साथ रहेगी. महिला ने तो यहां तक कह दिया कि अब उसका अपने पति और बच्चों से भी कोई लेना- देना नहीं है.

पुलिस ने ये बताया

इसके बाद पति अपने 7 बच्चों को लेकर महराजगंज कोतवाली पहुंचा और महिला के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. मामले को लेकर कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि एक शख्स ने अपनी पत्नी के खिलाफ तहरीर दी है. पति ने जो आरोप लगाए हैं, उनकी जांच की जा रही है. जांच में जो बातें सामने आएंगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.