रायबरेली-शारदा सहायक नहर में युवती ने लगाई छलांग , तलाश जारी,,,,

रायबरेली-शारदा सहायक नहर में युवती ने लगाई छलांग , तलाश जारी,,,,

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - शारदा सहायक नहर में एक युवती ने अचानक छलांग लगा दी । आसपास के लोगों ने उसे नहर में कूदते हुए देखा तो चीख पुकार की । जिसे सुनकर मौके पर भीड़ एकत्र हो गई । पुलिस ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर पूछताछ की है , किंतु युवती का पता नहीं चल पाया है । गांव के लोग नहर में उसकी तलाश कर रहे है।
     यह घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव सराय सहिजन के पास शारदा सहायक नहर की है । गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे एक 18 साल की युवती नहर पर पहुंची और देखते ही देखते उसने नहर में छलांग लगा दी । आसपास मौजूद लोगों ने उसे नहर में कूदते हुए देखा तो चीख पुकार करने लगे । उनकी चीख सुनकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई । ग्रामीणों ने उसकी पहचान रोशनी पुत्री अजय कुमार निवासी गांव मदारीपुर के रूप में की । युवती की तलाश के लिए गांव के कुछ तैराक जानने वाले युवक नहर में कूदे और जाल भी डाला गया किंतु युवती का पता नहीं चल पाया है । सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूछताछ करके वापस लौट गई । पुलिस ने युवती को तलाशने की कोई कोशिश नहीं की । उधर गांव के लोग अपने स्तर से उसकी खोज पानी में कर रहे है। युवती के बाबा राम लखन ने बताया कि उनकी पोती मानसिक रूप से बीमार थी ।