रायबरेली-ग्राम प्रधान,पंचायत अधिकारी पर मिलीभगत का आरोप मनरेगा काम में बड़ा घोटाला का आरोप,वीडिओ वायरल

रायबरेली-ग्राम प्रधान,पंचायत अधिकारी पर मिलीभगत का आरोप मनरेगा काम में बड़ा घोटाला का आरोप,वीडिओ वायरल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- ब्लॉक दीन शाह गौरा स्थित नरहरपुर ग्राम सभा में मनरेगा कार्यों में बड़े घोटाले का आरोप लगा है। विजय नामक व्यक्ति ने ग्राम प्रधान शिवानी कुमारी और ग्राम पंचायत अधिकारी राजू पर मिलीभगत का आरोप लगाया है विजय ने बताया कि नरहरपुर में नाले की सफाई का मनरेगा कार्य चल रहा है, जिसका भुगतान राज्य वित्त से होना चाहिए। हालांकि, मजदूरों को मनरेगा का काम दिखाकर दूसरी ग्राम पंचायत में चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य में भेजा जा रहा है मजदूरों का कहना है कि उन्हें इंटरलॉकिंग कार्य के लिए प्रतिदिन 200 रुपये दिए जा रहे हैं, जबकि उनकी हाजिरी नरहरपुर के मनरेगा कार्य में लगाई जा रही है विजय सन ऑफ संतोष के अनुसार, यह पूरा खेल और घोटाला ग्राम प्रधान शिवानी कुमारी और ग्राम पंचायत अधिकारी राजू की मिलीभगत से चल रहा है इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी अशोक सचान से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। आखिर गौरा बीडीओ अशोक सचान क्या गंभीरता से जाँच कर पायेंगे या नही या इसी प्रकार ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगते रहेंगे वायरल वीडिओ ने ग्राम पंचायत की पोल, कर देगी वीडिओ वायरल होने के बाद हड़कम मचा ।।