रायबरेली-विधवा महिला नें कप्तान से लगाई न्याय की गुहार बोली हो सकती है मेरी हत्या,जाने क्यां है पूरा मामला,,,,

रायबरेली-विधवा महिला नें कप्तान से लगाई न्याय की गुहार बोली हो सकती है मेरी हत्या,जाने क्यां है पूरा मामला,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली- कोतवाली क्षेत्र में विधवा महिला के साथ कोटेदार के कर्मचारी द्वारा दुष्कर्म के मामला में दर्ज मुकदमे पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप है। आरोपी महिला को मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। 
पीड़िता प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसका 7 वर्षीय बेटा ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता है।दरअसल कुछ दिन पहले ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में पीड़िता अपने मायके पत्र गृहस्थी का राशन लेने सरकारी दुकान गई थी। सभी लाभार्थियों के जाने के बाद कोटेदार के कर्मचारी ने उसे रोका और अंदर ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता के विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।
जब पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत करने की बात कही, तो आरोपी ने शादी का प्रस्ताव रखा। उसने अपने दो साथियों से भी इस बात की जिम्मेदारी दिलवाई, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग पीड़िता के पास है। इसके बाद शादी के नाम पर आरोपी ने कई बार दुष्कर्म किया और फिर शादी से मुकर गया।पीड़िता का आरोप है कि पुलिस और आरोपी के साथी उस पर जबरन शादी का दबाव बना रहे हैं। पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने की बात पर सोमवार शाम को मुकदमा दर्ज किया गया।इस मामले में अरखा निवासी राम मिलन, अजय सिंह और राजू पंडित के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। बुधवार को महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि मुकदमे में आरोपी राम मिलन, अजय सिंह और राजू पंडित उसे रास्ते में आते–जाते पीछा करते हैं। मुकदमे में सुलह समझौता करने की दबाव बना रहे हैं। आरोपी धमकी देते हैं कि सुलह नहीं करगी तो जान से मार देंगे। कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। विवेचना की कार्रवाई की जा रही है। महिला के आरोपों की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।