रायबरेली-डलमऊ रेंजर रवि भारती ने कोयले के ट्रक को पकड़ कर क्यों छोड़ा,टीपी का दिया हवाला,गोल मोल दिया जवाव

रायबरेली-डलमऊ रेंजर रवि भारती ने कोयले के ट्रक को पकड़ कर क्यों छोड़ा,टीपी का दिया हवाला,गोल मोल दिया जवाव

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-वन विभाग अपने कारनामों की वजह से हरदम सुर्खियों में रहता हूँ क्यूँ न रहे है क्योंकि वन विभाग में तैनात अधिकारी अपने मनमाने कामो को लेकर सुर्खियों में रहते है एक ऐसा ही मामला फिर सुर्खियां बटोर रहा है डलमऊ तहसील क्षेत्र के डलमऊ रेंज में तैनात रेंजर का खुद में उच्चाधिकारी औऱ निर्णायक करता जो है हो भी क्यूं न क्योंकि डलमऊ रेंज के जो रेंजर है एक मामला है मंगलवार का सूत्रों की माने सूचना मिलाती है कि कोयले से लदा ट्रक कही ले जाया जा रहा है जब सूचना मिलती है तो वन विभाग कार्यालय में तैनात अधिकारी को मौके पर भेजा जाता है तो ट्रक चालक कर्मचारी को जमकर पिटता है मामला दबाने के चक्कर मे कई दिन तक रेंजर साहब मामले को दबाए रखते है लेकिन मामला उजागर हो जाता हूं ड्राइवर औऱ कर्मचारी की बीच मारपीट होती है मारपीट करने के बाद ड्राइवर फरार हो जाता है फिर वन विभाग में तैनात कर्मचारी ट्रक को वन कार्यालय में ले आता है फिर 2 दिन ट्रक खड़ा रहता है फिर ट्रक को छोड़ दिया जाता है

आर एक्सप्रेस की टीम डलमऊ रेंजर रवि भारती से प्रकरण के बारे में जानकारी लेना चाहती तो रेंजर खूब बात को घुमाते है जबकि उनके संज्ञान में होते हुए भी मामला दबाने के प्रयाश करते है हालांकि मामला दबाने व ट्रक को छोड़ने में रेंजर सफल हो जाते है कई बार बात करने पर उन्होंने बताया है कि है प्रकरण संज्ञान था ट्रक को वन रेंज लाया गया था उसकी टीपी कही खो गयी थी तो दूसरी टीपी बनवाकर कर लाया था तो ट्रक को छोड़ दिया गया है

वही मारपीट कर प्रकरण में पूछा गया तो उन्होंने बता दिया तहरीर दिलवा दी गयी 

डलमऊ रेंजर क्यों प्रकरण को दबाने का प्रयाश कर रहे थे आखिर उन्ही के कहने पर ये सब किया गया था

वही जब मार खाने वाले पीड़ित से बात की गई तो बताया गया कि मारपीट हुई थी ड्राइवर मौके से भाग गया था।।