रायबरेली-PWD विभाग के अधिकारी के सामने भाजपा MLA ने जोड़े हाथ

रायबरेली-PWD विभाग के अधिकारी के सामने भाजपा MLA ने जोड़े हाथ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली: PWD विभाग के अधिकारी के सामने भाजपा MLA ने जोड़े हाथ

मुख्य अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष लखनऊ ए के  द्विवेदी के सामने BJP MLA ने जोड़े हाथ

BJP MLA अशोक कोरी ने अधिशासी अभियंता प्रथम संजू कुमारी को हटाने के लिए जोड़े हाथ

विधायक अशोक कोरी ने इस्तीफा देने की भी कही बात

सलोन व ऊँचाहार विधानसभा के MLA संजू कुमारी से है परेशान

संजू कुमारी की जांच करवाकर कार्रवाई की विधायक ने मांग की

कहा संजू कुमारी को हटा दिया जाए तो समस्याओ का हो जाएगा समाधान

नहीं तो मैं विधायक पद से दे दूंगा इस्तीफा

आज ही संजू कुमारी के विरोध में कर्मचारियों ने किया था धरना प्रदर्शन

संजू कुमारी पर कमीशन व दबाव बनाने के भी लगे है आरोप

PWD विभाग में अधिशासी अभियंता खण्ड प्रथम के पद पर तैनात है संजू कुमारी