रायबरेली-जमुरवा बॉर्डर पर स्थित नदी में तैरती लाश बनी चर्चा का विषय।

रायबरेली-जमुरवा बॉर्डर पर स्थित नदी में तैरती लाश बनी चर्चा का विषय।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अभय प्रताप सिंह

महराजगंज रायबरेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमुरवा पर ग्राम सभा के बीच से गुजरती हुई नदी में तैरती लाश बनी चर्चा का विषय ग्रामीणों का कहना है कि यह लाश लास्ट जो बरामद हुई है मुकेश कुमार पुत्र राजाराम निवासी चोखे का पुरवा उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास जोकि अपने मामा के यहां करीब बचपन से ही रहता था और उनके माता-पिता ने उनके बचपन में ही साथ छोड़ दिया था तब से वह अपने मामा के निज निवास चौकी के पूर्व में रहता था और मामा मामी ने ही उनका शादी विवाह करवाया था इस गांव के कुछ लोगों के अनुसार मिली जानकारी की मुकेश कुमार सुबह घर से निकाला था और शाम तक घर वापस नहीं लौटा लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला और करीब 3:00 बजे जम्मू राम स्थित बॉर्डर से गुजरने वाली नदी में लाश मिलने की सूचना पर पहुंचे मुकेश के पारिवारिक जन के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश कुमार सुबह 6:00 निकला हुआ था और तब से घर नहीं गया लाश मिलने की सूचना पर पारिवारिक लोगों ने पहुंचकर पहचान की पहचान के मुताबिक मिली लाश मुकेश की ही थी जिस पर लोगों ने प्रशासन को सूचना दी।ग्रामीणों द्वारा मिली सूचना के अनुसार