रायबरेली-5 सालों में विकास के नाम पर ग्राम प्रधान ने दिया लॉलीपॉप सड़को की बदहाल स्थित विकास कार्यो की बया कर रही है दास्तान

रायबरेली-5 सालों में विकास के नाम पर ग्राम प्रधान ने दिया लॉलीपॉप सड़को की बदहाल स्थित विकास कार्यो की बया कर रही है दास्तान
रायबरेली-5 सालों में विकास के नाम पर ग्राम प्रधान ने दिया लॉलीपॉप सड़को की बदहाल स्थित विकास कार्यो की बया कर रही है दास्तान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- डलमऊ विकास खंड क्षेत्र के घोरवारा गांव में जलभराव से ग्रामीण परेशान

डलमऊ-रायबरेली-ग्राम पंचायत घोरवारा के अंतर्गत पूरे कोदऊ के पूरवा गांव में नालियों की साफ-सफाई न होने के कारण गलियों में पानी भर गया है। कीचड़ और गंदे पानी से रास्ते तालाब जैसे नजर आ रहे हैं, जिससे ग्रामीणों का निकलना दूभर हो गया है। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। गांव की गलियां कीचड़ और गंदगी से पट चुकी हैं, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा बढ़ गया है।

ग्रामीणों ने पांच सालों सिर्फ में प्राधान ने लॉलीपॉप दिया है विकास के नाम और सिर्फ स्थिति जस की तस बनी है  लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं। प्रशासनिक उदासीनता से नाराज ग्रामीणों ने जल्द समाधान की मांग की है

ग्रामीणों का आरोप: “साफ-सफाई और जल निकासी की व्यवस्था के नाम पर सिर्फ कागजों में काम होता है, जमीनी हकीकत कुछ और है।”

अब सवाल यह है कि कब जागेंगे जिम्मेदार अधिकारी और कब मिलेगा ग्रामीणों को कीचड़-मुक्त रास्ता?