रायबरेली-राशन लेने गई बेवा की कोटेदार ने लूट ली आबरू , शादी का वादा करके अब कर रहा इंकार

रायबरेली-राशन लेने गई बेवा की कोटेदार ने लूट ली आबरू , शादी का वादा करके अब कर रहा इंकार

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली - पात्र गृहस्थी का राशन लेने गई एक बेवा कोटेदार की हवस का शिकार हो गई । कमरे में बुलाकर कोटेदार ने उसकी आबरू लूट ली । महिला ने विरोध किया और शिकायत करने कोतवाली जाने लगी तो कोटेदार ने अपने साथियों संग मिलकर उससे शादी का वादा किया , और उसे कोतवाली जाने से रोक लिया । मामले का खुलासा तब हुआ जब कोटेदार ने शादी से इनकार कर दिया । पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है ।
        मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव अरखा का है । गांव की एक महिला की शादी कुंडा प्रतापगढ़ में हुई थी । सन 2019 में उसके पति की मौत हो गई तो वह अपने बेटे को लेकर मायके में रहने लगी । महिला का कहना है कि वह पात्र गृहस्थी का राशन लेने अक्सर कोटेदार के यहां जाती थी । करीब 6 माह पूर्व वह राशन लेने गई थी तो कोटेदार ने उसे एक कमरे के अंदर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया । महिला ने काफी विरोध किया तो उसे धमकी दी गई । घटना के बाद वह शिकायत करने कोतवाली जाने लगी तो कोटेदार ने अपने दो साथियों संग मिलकर उसे समझाया कि वह उसके साथ शादी कर लेगा । पीड़िता का कहना है कि उसकी बात पर भरोसा करके वह शांत हो गई । उसके बाद वह लगातार उसके साथ संबंध बनाने लगा था । जब महिला ने उससे शादी के लिए पुनः कहा तो वह शादी से मुकर गया । अब कोटेदार कहता है कि उसे जो करना था कर लिया , अब तुम कही भी जाकर शिकायत कर दो । उसके बाद मंगलवार को पीड़िता कोतवाली पहुंची और उसने पूरे मामले की लिखित शिकायत की है। कार्यवाहक कोतवाल शियाराम राजपूत का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है । जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी ।